Tuesday, November 29, 2016

जीवन मे शांत हुए तो जीते जी मिल जाता निर्वाण का पल

Photo
इसको देख लगता जैसे साधक का साधना स्थान जो यहाॅ एकांत मे बैठ करता साधना लगाता ध्यान
ज्ञानी कहते जो आॅखो से दिख रहा सब माया है छल है आज है नही कल है
यहाॅ वह हर चीज आॅखो से दूर है पूरा एकांत और अग्नि की तपन भरपूर है
आ रहा इतना प्रकाश की देख सको आस पास
कहते है जब सब कुछ  हो जाता है खामोश, तब मूल शब्द जागता है ,जब मन हो चंचल तो सत्य दूर भागता है
हो जाता आॅखो से ओझल, जीवन मे शांत हुए तो जीते जी मिल जाता निर्वाण का पल

No comments:

Post a Comment