Saturday, November 26, 2016

जानवर पंक्षियो ने दिये रंग और इंसानो ने अपनी हवस मे कर दी बदरंग।

Photo
कई जानवरो की खत्म हो गई प्रजाती तो मैने कहा उनसे खतरनाक मनुष्य जाती
वे हो गये हमारे लालच का शिकार कुछ बचे बाकि हमने दिये मार
उस पर हम इतने मक्कार की करते उनके सिर टाॅग अपने पाप का इजहार
कभी नही देखा शेर ने अकारण कोई किया हो शिकार पर हमने तो शौक और शान मे हजारो जानवर दिये मार
इस पर भी नही भरा हमारा मन अब बडप्पन है संचयधन
हजारो भूख से मर रहे और और हम धन संचय कर सो रहे गरीब मुखमरी लाचारी मे रो रहे
गरीबो के नेता जो बने गरीब के नाम उनने भी कालेधन बनाने के किये काम
दलित की बेटियाॅ दौलतवान की हो गई वह भी संचित धन गद्दे की जगह फैला सो गई
कहते है आदमी के पास ज्यादा ज्ञान पर पाया विपरीत वह तो मक्कार बेईमान
जानवर नही करते अकारण शिकार इन्होने तो धर्म केनाम मार दिये लाख हजार
ईश्वर ने बनाई दुनिया को जानवर पंक्षियो ने दिये रंग और इंसानो ने अपनी हवस मे कर दी बदरंग।

No comments:

Post a Comment