Friday, November 25, 2016

सुबह माॅ का जगाना रूठे तो मनाना

Photo
बचपन के वे दिन यादे है बाकि पर वे गये छिन
 वे बचपन के साथी हमी दुल्हे हमी बाराती
सुबह माॅ का जगाना रूठे तो मनाना
वह हर बात के लिये जिद करना रोना धोना रात भोजन से पहले सोना
माॅ का जगाना गोद मे खाना खिलाना सुबह स्कूल की तैयारी आई दोस्तो से मिलने की बारी
होम वर्क न करने पर मास्टर का डर फिर छुट्टियो पर नजर
त्योहार का इंतजार मस्ती की भरमार
दादी की कहानी वो मौसी और नानी
आज वे सब समय की गोद मे सो गये
जाने इतने अच्छे दिन कहाॅ खो गये ।
अब है जिम्मेदारियो का भार छल कपट पूर्ण व्यवहार
जाने कहाॅ बिछुड गये वो यार अब हम बडे है है समझदार
पर उस बचपने की बात अलग ये सब तो है बेकार

No comments:

Post a Comment