Monday, October 31, 2016

प्रदूषण से बचाव कुछ सुझाव



      प्रदूषण से बचाव कुछ सुझाव
एक बडे शहर मे रहने वाले हमारे रिश्तेदार कहते थे मुझसे गाडी खरीदना है बेकार। पर मुझे नही समझ आती थी उनकी बात लगता था कंजूस है या नही औकात। कल जाम से जब हुआ सामना तब समझ आयी  गाडी   खरीदने की उनकी भावना। गाडी छोड जाना मुश्किल इतनी कीमती कोई कैसे कर सकता कही भी छोडने का दिल। किराए की होती तो वही कर लेते राम राम आगे से जाने कि गाडिया मिल रही तमाम। पहुचे बाजार तो रखने की जगह का सवाल इधर उधर खडी करो तो होता बवाल। उस पर पुलिस वाले भी क्रेन लेकर थे सावधान 1000 रूपए के जुर्माने का है प्रावधान। पहले गाडी महॅगी उसपर यह नुकसान परेशानी से पसीना निकल रहा हो गये हैरान। किसी तरह इन मुश्किलो से हुए पार घर पहुचे तो पाकिंग मे अपने ही मिलने वालो कि गाडियो का सजा दरबार।अब मिलने वालो से क्या कह सकते है और खडी किये बिना भी कैसे रह सकते है।इस पर जब आया गाडी की किश्त भरने का फरमान तो हम समझे गाडी रखने मे नुकसान ही नुकसान। पहले एक गाडी थी वह भी स्कूटर चलती थी धीमे था लडने का डर छुप जाती थी कही भी रख दो नजर बचाकर। कम पैसे मे आती कही से भी निकल जाती। अब तो बस जैसी है कार उसपर तंग दिली इसलिये अकेला सवार। धुआ इतना कि आसमान पर छा रहा उठता गुबार। जीना मुहाल गाडी खरीदने आप जा रहे हो तो आपके सामने आने ही चाहिये ये चंद सवाल

गोर्वधन पूजा मे छुपा सिद्धांत




xksoZ/ku iwtk es Nqik fl)kar

     
गोवर्धन पूजा का है भगवान कृष्ण का संदेश प्रकृति आपके लिये सबसे खास है विशेषपंच तत्व से होता हमारा निर्माण उसका संवर्धन उसकी रक्षा कार्य महान| सारी ताकते हो खिलाफ तब भी प्रकृति तुम्हे बचा लेगी तुम उसे अपनावोगे वह तुम्हे अपना लेगी। तुम्हारे शरीर का सबसे बडा हिस्सा है जल इसको आज बचाओ नही तो नही होगा कोई कल | राजस्थानी आदमी से पूछो पानी का मोल नही मिलता जिसको हो जाता अनमोल। करोड का मकान बना आदमी जब पानी के लिये होता है परेशान तो लगता बेकार मकान बनाया हुआ नुकसान। आज दिल्ली जैसे शहरो मे हवा खराब है मुश्किल हो गया जीवन क्या जवाब है। तब समझ आता है हमारे पूर्वज क्यो करते थे पीपल की पूजा क्योकि जीवन बचाना है तो उपाय नही दूजा। धरती के प्रदूषण के कारण जो हो रहा नुकसान, जमीन हो रही बंजर फसल मे मिल रहा जहर का प्रमाण ।पंजाब मे चलती है कैंसर ट्रेन इस बात की गवाह, धरती मे जहर मिला हमने किया कितना गुनाह। ओजोन परत की होती है खूब बात, व्यवहार का बदलाव ही ला सकता परिवर्तन नही कोई अन्य करामात। यही सिद्धांत कृष्ण भगवान ने दिया था हजारो साल पहले गोवर्धन पूजा कर सुधरना है तो जरा उनके जीवन पर डालो नजर।
     
गोवर्धन पूजा का है भगवान कृष्ण का संदेश प्रकृति आपके लिये सबसे खास है विशेषपंच तत्व से होता हमारा निर्माण उसका संवर्धन उसकी रक्षा कार्य महान| सारी ताकते हो खिलाफ तब भी प्रकृति तुम्हे बचा लेगी तुम उसे अपनावोगे वह तुम्हे अपना लेगी। तुम्हारे शरीर का सबसे बडा हिस्सा है जल इसको आज बचाओ नही तो नही होगा कोई कल | राजस्थानी आदमी से पूछो पानी का मोल नही मिलता जिसको हो जाता अनमोल। करोड का मकान बना आदमी जब पानी के लिये होता है परेशान तो लगता बेकार मकान बनाया हुआ नुकसान। आज दिल्ली जैसे शहरो मे हवा खराब है मुश्किल हो गया जीवन क्या जवाब है। तब समझ आता है हमारे पूर्वज क्यो करते थे पीपल की पूजा क्योकि जीवन बचाना है तो उपाय नही दूजा। धरती के प्रदूषण के कारण जो हो रहा नुकसान, जमीन हो रही बंजर फसल मे मिल रहा जहर का प्रमाण ।पंजाब मे चलती है कैंसर ट्रेन इस बात की गवाह, धरती मे जहर मिला हमने किया कितना गुनाह। ओजोन परत की होती है खूब बात, व्यवहार का बदलाव ही ला सकता परिवर्तन नही कोई अन्य करामात। यही सिद्धांत कृष्ण भगवान ने दिया था हजारो साल पहले गोवर्धन पूजा कर सुधरना है तो जरा उनके जीवन पर डालो नजर।