Thursday, October 27, 2016

नया दौर आज देश गुजर रहा एक ऐसे दौर से जिसमे पिछला बोझ काम का है पडा और सिस्टम भी है सडा गला। करने वाले कर कर के परेशान भरना मुश्किल होता है पिछला नुकसान। पर मेहनत से पार होगी हर बाधा बस ठीक होनी चाहिये दिषा और नेक होना चाहिये इरादा। इस दौर मे नेता भी आए है एक से एक जिनमे करने की इच्छा है और इरादा है नेक। विपक्ष मे राहुल गाॅधी का जवाब नही आज का पता नही और पिछला कुछ हिसाब नही। मुलायम पड गये है कमजोर बिगडैल बच्चे पर नही चल रहा जोर। जिन्होने नीव खोदी हो बनाया हो मकान वही जनता है क्या जरूरी और क्या गैर जरूरी है सामान। नई पौध समझ नही पाती कितना डलता है दिये मे तेल और कैसे जलाई जाती है बाती।सोनिया जय ललिता बीमार है और परेषान समस्या ज्यादा और कम समाधान। ममता की चाल निराली है बंगाल की जनता ही समझने वाली हैमायावती का क्या कहना देखे अब किसको कहती है भईया और कौन इनको कहता है बहना। दक्षिण और पूर्व मे भाजपा की लहर है यह सब मोदी जी के काम का असर है कांग्रेस का बडा किला पुराना और कमजोर है हर असफलता पर कुछ नये को जोर है। बस इतनी है कहानी यह राजनीति का नया दौर है।


No comments:

Post a Comment