Tuesday, November 15, 2016

दपर्ण देखता है साफ

दपर्ण देखता है साफ वह सच दिखाता पर आदमी के अंदर का भाव उसे सच देखने नही देता  यही माया यही छल है उसका भाव उसके सच से प्रबल है । वह तो भगवान की तरह करता है न्याय पर हर आदमी अपने अनुसार ही पढ पाए। इस लिये दर्पण से लोग नही होते विमुख खडे होकर निहारते सन्मुख।वह देख लेता है आपके छोटे से छोटे दाग पर आप तभी देख पाओगे जब रहे हो जाग।उसका सच नही कर स्वीकार आप देखते हो अपनी छवि अपने अनुसार सच देखना और सुनना नही आसान उसके लिये आदमी जिंदा होना चाहिये उसमे होनी चाहिये जान।अभिमान आप पर हो जाता सवार बस चाटुकारो का सच आपके लिये सच होता बाकि बेकार।

No comments:

Post a Comment