Thursday, December 29, 2016

तब प्रभु ने जटाओ का एक सिरा खोला तब गंगा का स्वर पृथ्वी पर कल-कल छल-छल बोला

Photo
गंगा का प्रबल वेग और विस्तृत धार शिव की जटाओ मे समाई कि फिर न दी दिखाई
भागीरथ परेशान की कहाॅ खो गई वह प्रबल धार जिसका नही कोई पार
शिव से कौन पा सकता पार वह जब चाहे साकार नही तो निराकार
प्रभु मेरे पर करो उपकार मेरे पूर्वज करते इंतजार भटक रहे शापित करना है उनका उद्धार
तब प्रभु ने जटाओ का एक सिरा खोला तब गंगा का स्वर पृथ्वी पर कल-कल छल-छल बोला

No comments:

Post a Comment