Friday, December 23, 2016

उपर से गिरती अमृत धार जैसे गंगा करती हो शिव का श्रृंगार

Photo
उपर से गिरती अमृत धार जैसे गंगा करती हो शिव का श्रृंगार
यही वह जल का विस्तार जहाॅ बसता जीवन संसार होता स्स्कृति प्रसार
क्योकि जल बिन सूना सब संसार जल ही जीवन तत्व आधार
सब बह हो जाता बेकार मिल जाता सागर मे अगर न किया रोकने का कार्य
परिश्रम के द्वारा खुलता उन्नति का द्वार मोड दो रूख दरिया का इस प्रकार
किसान के खेत तक पहुॅचे यह विस्तार अन्न उपजे जिससे अपार 

No comments:

Post a Comment