Sunday, January 15, 2017

कृष्ण की बाॅसुरी जड चेतन को नचाती जिन्हे छुने को पेडो की डाल भी है झुक जाती

कृष्ण की बाॅसुरी जड चेतन को नचाती जिन्हे छुने को पेडो की डाल भी है झुक जाती
जिसकी मिल गई निगाह फिर वह कहाॅ जाती सुध बुध खो गोपियाॅ कृष्ण की बाॅसुरी पर नाॅचती गाती
जिनकी बाॅसुरी के स्वर आज भी गूॅज रहे वृदावन की हवाओ मे इसलिये दुनिया यहाॅ आ बेसुध हो जाती
यहाॅ चलता है आज भी आनंद रास दुनिया की हिंसा का करता अपहास यहाॅ आओ जिसे है आनंद की तलाश

No comments:

Post a Comment