Tuesday, February 21, 2017

आने वाले समय मे यह प्रमुख बना जाएगा स्त्रोत जीवन से भरपूर स्वच्छता से ओत प्रोत

Switching electricity supply from nuclear to wind and solar power is not so simple
पूरी दुनिया प्रदूषण की शिकार हर तरफ छाया धुंध का गुबार
परमाणु उर्जा उत्पादन मे विकिरण का डर है समाया इस लिये इसमे है डर की छाया
ताप विद्युत की राख है पूरे शहर पर छाई उसमे यह है कठिनाई
बचे दो रास्ते जल विद्युत और हवा प्रकाश की उर्जा जिसम है थोडा ज्यादा खर्चा
उत्पादन कम पर विज्ञान की उन्नति से धीरे धीरे आगे बढ रहे हम
अब सब इसे अपना रहे और हर घर मे एक दो साधन प्रकाश उर्जा से चला रहे
यह बदलाव है सही दिशा की ओर प्रदूषण की मार से आदमी तबाह हो चुका कमजोर
बिजली की बचत आज सबका सरोकार छ महीने मे निकल जाती है लागत तो कर रहे सब स्वीकार
फिर कुछ गाॅव हमारे है ऐसे जहाॅ बिजली का बिल भरने के नही है पैसे तो बिजली पाए कैसे
एैसी जगहो पर सरकार इन साधनो को लगा रही और जनता को इनका प्रयोग सिखा रही
आने वाले समय मे यह प्रमुख बना जाएगा स्त्रोत जीवन से भरपूर स्वच्छता से ओत प्रोत

No comments:

Post a Comment