Monday, February 13, 2017

हवा बहती ऐसी होकर अवरोध से बेखबर बस बहो क्यो करते हो फिकर

Image result for nature
सोचता हूॅ लिखू की पढने वाले करते होगे इंतजार पर मै भी इंसान कभी थक जाता हूॅ हार
हो जाता दुख विषाद अपने पर सवार कुंठित हो जाती प्रवाह की धार
पर यह मौसम का असर है ठहरता नही बदलता हर पहर है
कभी टूटी धार पत्थरो चट्टानो से टकराकर हुई छार छार स्तंभित हो गये विचार
फिर बिखरी बूॅदे आई साथ बन गया प्रवाह बदलता मौसम टूटने फिर बहने का बना गवाह
सब कुछ ऐसे ही चलता वलयाकार उतार चढाव जीवन मे भी आते है उसी प्रकार
उतार मे आदमी होता परेशान पर जीवन तो ऐसे ही चलता कभी फायदा कभी नुकान
हवा बहती ऐसी होकर अवरोध से बेखबर बस बहो क्यो करते हो फिकर
इस लिये बह रहा हूॅ आप से यह  संवाद कह रहा हूॅ

No comments:

Post a Comment