Monday, February 20, 2017

देश का असल हीरो कर रहा जीवन मौत के बीच लडाई जिसने देश के लिये जान की बाजी लगाई


सुनते है कि खानो के पास बहुत पैसा पर देश के असली हीरो की मदद के नाम पर नही दिखता कोई
देश की सुरक्षा मे जान देने वाले परिवार के लिये मदद की हर उम्मीद खोई
ये सैनिक बन भावना भुनाते है पर सैनिक परिवार की मदद को आगे नही आते है
इस लिये इनके सिनेमा को देखने मे मत उडाओ पैसा यह असल मे हीरो नही है जीरो जैसा
अपनी फिल्म को हिट करने के लिये करते है तरह तरह की नौटंकी इनसे कैसे कर सकते उम्मीद ढंग की
एक सज्जन की नौटंकी मे मर गया एक परिवार का नौजवान पर इन्हे क्या फिकर मरने वाले की यह क्यो होने लगे परेशान
पता नही क्यो देश का आदमी इन पर पैसा लुटा रहा पडोस का घर नही आता नजर उसका चूल्हा अभाव मे बुझा जा रहा
देश का असल हीरो कर रहा जीवन मौत के बीच लडाई जिसने देश के लिये जान की बाजी लगाई
उसके लिये नही दिखता दुआओ का जोर जन्म दिन की बधाई देने वाले नकली हीरो के घर के नीचे करते बहुत शोर
अब सत्य को समझ ने का समय है आया जिसने तुम्हारे लिये दी जान क्या तुमने अपना फर्ज उसके लिये निभाया
चलो खानो से नही निकल रहा धन तो क्या हम तो अपना फर्ज निभाए सैनिक कोष मे कुछ जमा कर फर्ज निभाए

No comments:

Post a Comment