Tuesday, July 18, 2017

कुछ इस तरह भारत की सेना करती है काम दोगल अगर नही आप तो मन करेगा की करो प्रणाम।


कुछ इस तरह भारत की सेना करती है काम दोगल अगर नही आप तो मन करेगा की करो प्रणाम। एैसे जवानो पर जो पत्थर चलाते है वो नही चल रहे दीन की राह उनके अंदर पल रहे गुनाह । जिसके शिकार सीरिया लेबनान गई हजारो मासूम जान। सेना हमारी हर हालत मे करती है काम नागरिक जीवन बचाने के लिये करती है अपनी जान पर खेलकर इंतजाम जब उस पर कोई लगता इल्जाम तो सच रोना आता है यह कमजोरी नही मन का क्रोध है सेना के विरूद्ध बात करने वाली हर शह से हमारा विरोध है अब बहुत बह चुका सेना का खून अंदर की शांती के लिये देश के नौजवानो को भी देना चाहिये कुछ उंमादियो को खत्म करने वाली क्रांती के लिये। चलो एक बार फिर कि कश्मीर मे कुछ रह गई बात अधूरी है है इतना हौसला फिर कितनी दूरी है । अपनी ताकत का हिम्मत का झंडा हमने हर काल मे किया बुल्ंद तो यह तो है अपने देश के लिये शांती प्रबंध। मोदी बस एक बार कह दो की कश्मीर बुलाता है हम बता देगे कितना गहरा कश्मीर से हमारा नाता है। बंद कर देगे हर वो आवाज जो देश के खिलाफ है कर देगे अगर बाकि कुछ हिसाब है। 

No comments:

Post a Comment