Sunday, August 13, 2017

आजादी का पर्व महान आजादी सबको प्यारी क्या जानवर क्या इंसान


आजादी का पर्व महान आजादी सबको प्यारी क्या जानवर क्या इंसान। अब हम आजाद है अब आन्दोलन राह नही सच करो काम गलत की परवाह नही वरना गलत ही बढ जाएगा सच पर चढ जाएगा । कुछ अच्छा करने मे मन लगाओ नारे लगाने वाले पहले हीबहुत तुम बदल जाओ कुछ करो अच्छा साकार इनकार करने वाले बहुत । प्रेम कर सकते हो तो करो इंसानो मे नफरत न भरो । आनंद लोगो के जीवन मे ला सकते हो तो लाओ कुछ मौज जगा सकते तो जगाओ आज देश भक्ति का तरना सुना सकते तो सुनाओ। दर्द पर मरहम धर सकते तो धरो और घाव न करो। सच बाॅट कर छाट कर खाने वाले आपस मे लडाने वाले पहले ही बहुत तुम लोगो को मिला सकते तो मिलाओ उनके जीवन की कठिनाई को हरा सकते तो हराओ उन्हे उन्नित के पथ चढा सकते तो चढाओ। अब नही यहाॅ कोई पराया फिर क्यो नफरत को फैलाया साया। चलो कुछ अच्छा करे साकार व्यर्थ विवाद बेकार सब मिल गाए आजादी की वर्षगाॅठ मनाए। 

No comments:

Post a Comment