Thursday, June 29, 2017

राहुल समझदारआपके बडप्पन भरे फैसले का देश को है इंतजार।


GST पर संसद नही आएगी कांग्रेस इसमे नही कुछ कहने को विशेष ना समझो की जमात तो कहनी ही थी यही बात देश के लिये हो रही है नई शुरूवात। पर इन्हे इससे क्या फरक समझ का हो चुका बेडा गरक। ममता भी नही आएगी इस उत्सव मे होने शामिल वे कर रही ऐसी राजनीति जिससे नही होता कुछ हासिल।दार्जिलिंग जल रहा है उल्टी राजनीति का उल्टा फल मिल रहा है। बंगाल मे उन्होने परिवर्तन तो नही कुछ लाया अपनी जिद से दंगाई को दी शह और भडकाया । अब वहाॅ परिवर्तन की दरकार है पूर्वोत्तर मे अच्छा काम कर रही मोदी सरकार है डीएमके का यह हाल पका पकाया नेतृत्व नही कर पाया सही फैसला करना ही चाहिये लीक से हट चलने का हौसला। कनिमोई का असर लगता बढ गया ज्यादा सो करूणानिधी ने किया न शामिल होने का इरादा। इतना सबको ले साथ जीएसटी पर हुई बात देश के लिये ये है एक बडी शुरूवात।इसमे सबको आन ही चाहिये था साथतब कुछ अलग दिखती शुरूवात। कांग्रेस हार के मातम से तीन साल मे भी नही निकल पाई बार बार देती है उस काम की दुहाई जिसे जनता ने दिया नकार कहकर बेकार। अब तो बनो राहुल समझदारआपके बडप्पन भरे फैसले का देश को है इंतजार।

No comments:

Post a Comment